जहां एक ओर भारत में आए दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज हो रहें हैं, वही स्वास्थ मंत्रालय से एक आरामदायक खबर सामने आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 18 राज्यों में नाइट कर्फ्यू-लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से मामले घटने लगे हैं। हालांकि 16 राज्यों में कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी भी हो रही है जो कि चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है।
खुद सरकार ने भी यह माना है कि जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं वहां अब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इन राज्यों में कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी.
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत