जहां एक ओर भारत में आए दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज हो रहें हैं, वही स्वास्थ मंत्रालय से एक आरामदायक खबर सामने आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 18 राज्यों में नाइट कर्फ्यू-लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से मामले घटने लगे हैं। हालांकि 16 राज्यों में कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी भी हो रही है जो कि चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है।
खुद सरकार ने भी यह माना है कि जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं वहां अब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इन राज्यों में कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी.
More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब