गुजरात: राज्य के वड़ोदरा में MGVCL द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर की शिकायत वडोदरा के अलग-अलग इलाकों से लगातार सामने आ रही है।
वडोदरा में स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा होने की शिकायत पिछले कई दिनों से ग्राहक कर रहे हैं। इस मामले उपभोक्ता अधिकार संगठन ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर इस मामले अपना विरोध जताते हुए स्मार्ट मीटर मामले कई मांग प्रशासन से की है।
स्मार्ट मीटर मामले प्रियलक्ष्मी मिल निकट एल के नगर के निवासियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए इन निवासियों ने पुराने मीटर हटाकर नये मीटर लगा कर देने की मांग की है। इस मामले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी आक्रोश स्थानीय निवासियों द्वारा जताया गया है।
वडोदरा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद शाह ने भी स्मार्ट मीटर का अनोखे रूप में विरोध किया है। विनोद शाह ने शरीर पर बेल्ट और चैन बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट मीटर से 3 गुना ज्यादा बिजली का बिल आता होने की शिकायत की है। नए मीटर गरीब और मिडिल क्लास के बजाय सिर्फ उद्योगपतियों के घर पर लगाने की बात भी इस मौके पर कही गई है।
More Stories
Election Results 2024 LIVE: BJP की बड़ी जीत, महायुति ने बहुमत का आंकड़ा किया पार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!