रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आज रेपो रेट का ऐलान करेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज शुक्रवार को खत्म होगी। इसके बाद RBI आज ही इस मीटिंग के नतीजों की घोषणा करेगी।
यह मीटिंग 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि RBI लगातार चौथी बार ब्याज दरों को जस का तस रख सकती है। RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.5% की थी, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया, “सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.5% अनुमानित है… अगले वित्तीय वर्ष 2024 -25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान है।” उन्होंने आगे कहा कि 2023-24 के लिए CPI मुद्रास्फीति 5.4% रहने का अनुमान है।
गवर्नर ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मुद्रास्फीति घटकर 4.6% हो गई, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह 7.3% थी।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान