17-10-2022
सांसदों ने की PM से इस्तीफे की मांग
ऋषि सुनक की वापसी पर सटोरियों ने लगाया दांव
ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभालने के लगभग 40 दिन बाद ही लिज ट्रस की कुर्सी डांवाडोल हो गई है। पार्टी के भीतर ही बागी सुर तेज हो गए हैं। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद आज बैठक कर बतौर पीएम ट्रस के भविष्य का फैसला करेंगे। इस बीच नए PM की रेस में भारतवंशी सांसद ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत हो गई हैं। देश में सटोरियों का भी मानना है कि सुनक अगले PM बन सकते हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल