क्रिकेट प्रेमी IPL 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल IPL शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बाकी बचा है। ऐसे में फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। वह IPL से जुड़ी हर एक छोटी से बड़ी खबरों पर आंखें टिकाए बैटे हैं। ऐसे क्रिकेट लवर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हालही में Star Sports ने अपने X अकाउंट पर कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी करके फैंस को और भी बेचैन कर दिया है।
ये कमेंटेटर्स अलग-अलग भाषा में कमेंटरी देंगे। बता दें कि पिछले साल भोजपुरी भाषा की कमेंटरी को काफी पसंद किया गया था। अभी इंग्लिश और हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में केवल एक महिला क्रिकेटर का ही नाम शामिल किया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक्स कप्तान मिताली राज इस बार कमेंटरी देने वाली है।
हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट में इरफान पठान, दीपदास गुप्ता, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, जतिन सप्रू, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, वरुण आरोन, मिताली राज, संजय बांगर, उन्मुक्त चंद, रजत भाटिया, वसीम जाफर, गुरकीरतमान, रमन भनोत, विवेक रामदान, पद्मजीत शेरावत, और मोहम्मद कैफ के नाम शामिल हैं।
वहीँ दूसरी और इंग्लिश कमेंटरी की लिस्ट में सुमेल बद्री, रोहन गावस्कर, दीपदास गुप्ता, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, WV रमन, दरे गंगा, केट मार्टिन, ग्रीम स्मिथ, हर्षा भोगले, मार्क होवर्ड, नटाली जर्मन्स आदि कमेंटेटर्स के नाम इस लिस्ट में शामिल है।
आपको बता दें की IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। अभी तक केवल 17 दिनों का शिड्यूल सामने आया है। इसमें कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल बाज़ी चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती थी।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत