समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की अपनी सूची भी जारी की है। इसमें अखिलेश यादव के मैनपुरी की करहल सीट से आधिकारिक तौर पर लड़ने का ऐलान किया गया है।जेल में बंद सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को रामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।जबकि स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव लड़ेंगे।सपा की नई सूची में 31 मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया गया है। इसी तरह 18 यादव, सात कुर्मी, सात जाट, चार निषाद, चार गुर्जर और सात जाट को भी मैदान में उतार दिया है। सूची में आठ ब्राह्मण, पांच ठाकुर, छह वैश्य और दो सिख समुदाय के उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं।







More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में