हाल ही में विश्व कप जीतने के बाद मुंबई में भारतीय टीम का शानदार सम्मान किया गया था ऐसा ही सम्मान वड़ोदरा शहर में भी होने जा रहा है।
T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत हासिल की है, जिसमें वडोदरा के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मुख्य भूमिका रही। हार्दिक पंड्या इस जीत के हीरो रहे ऐसे में T20 जीतने के बाद वड़ोदरा में उनके भव्य रोड शो का आयोजन बड़ोदरा के विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया है। मांडवी चार रस्ता से अकोटा ब्रिज तक इस रोड शो का आयोजन होगा जिसमें जुड़ने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।

More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी