CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Friday, March 14   4:01:54
Akhil Mishra

नहीं रहे ‘3 idiots’ फेम अखिल मिश्रा, गिरने से सर पर आई थी गहरी चोट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म ‘3 idiots’ में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा की घर में फिसलने से मौत हो गई। अखिल ने 58 साल की उम्र मे इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

दरअसल बुधवार की दोपहर मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके घर पर अचानक पैर फिसलने से सिर पर गहरी चोट लगी थी। जिसके बाद अखिल को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया। चोट गंभीर होने की वजह से डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सकें। कुछ घंटों में ही उनकी मौत हो गई।

इस दौरान एक्टर की पत्नि फिल्म शूटिंग के लिए हैदराबाद में थी। सुजैन की मैनेजर ने अखिल के डेथ की खबर को कंफर्म किया है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि अखिल उतरन, भंवर, उड़ान, सीआईडी, भारत एक खोज जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। आमिर खान की फिल्म ‘3 idiots’ में लाइब्रेरियन दुबे के किरदार से अखिल मिश्रा काफी फेमस हुए थे।