साउथ एक्टर थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ जब से सिनेमाघरों पर लगी है तब से ही फिल्मप्रेमियों के दिलों पर राज कर रही है। लियो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये पैन इंडिया फिल्म वीकडे पर भी जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों बाद ही 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को फेस्टिवल विकेंड का भी काफी फायदा मिला है।
फिल्म लियो 19 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित तीन भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग64.80 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हुई थी। इसके बाद ये ग्राफ थोड़ा कम हो गया। दूसरे दिन लियो ने 35.25 करोड़ और तीसरे दिन 39.8 करोड़ की कमाई की।
फिल्म को वीकेंड का काफी ज्यादा फायदा मिला। नवमी और विजयादशमी के चलते फिल्म ने पांचवे दिन 41.55 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
फिल्हाल लियो का जलवा दुनियाभर में छाया हुआ है। फिल्म इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं फिल्म ने पांच दिनों में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
आपको बता दें कि लियो फिल्म में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन ने अहम रोल निभाया है। संजय दत्त इस फिल्म में मेन विलेन का किरदार किया है। यह फिल्म लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनाई गई है।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला