भारतीय क्रिकेट में चल रही स्टार वॉर अब पावर स्ट्रगल में तब्दील होती जा रही है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तान को बोर्ड की शक्ति का अहसास कराने की तैयारी कर ली है। इसका संकेत देते हुए उन्होंने कहा है कि बोर्ड विराट कोहली के मामले को अपने तरीके से हैंडल कर लेगा।
एक दिन पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि BCCI ने उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया था। यह दावा सीधे-सीधे बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के बयान के उलट था। गांगुली ने कहा था कि विराट को कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था।
माना जा रहा है कि गांगुली विराट के इस बयान से नाराज हैं। इसके संकेत गुरुवार को गांगुली के और भी कड़ा स्टेटमेंट जारी कर देने से भी मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग विराट के मामले को BCCI पर छोड़ दें। बोर्ड इससे अपने तरीके से निपट लेगा।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ