इस बार गुजरात की मुख्य पांच महानगरपालिकाओं के नेताओं की ढाई साल की टर्म के लिए हाई कमान द्वारा दिए गए मैंडेट अनुसार चयन किया गया। लेकिन, इस बार जिन-जिन नामों पर मोहर लगी वे नाम एसे रहे, जिनकी चर्चा तक शायद नहीं हुई।
शुरुआत हम वडोदरा से करते हैं। वड़ोदरा के ढाई साल की महानगरपालिका की टर्म के लिए हाई कमान द्वारा तय किए गये मैंडेट अनुसार निश्चित नामो की बात करें,तो वड़ोदरा के मेयर पद के लिए पिंकी बेन सोनी ,डिप्टी मेयर चिराग बारोट, स्थाई समिति अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर शीतल मिस्त्री और भाजपा नेता का पद मनोज पटेल के हिस्से आया। दंडक पद के लिए श्री रंग आयरे का नाम चर्चा में था ,लेकिन इसको लेकर कुछ तय न हो पाने के कारण मामला प्रदेश तक पहुंचा था। अभी 4 घंटे पहले ही सूरत का भार बढ़ने पर शैलेश पाटील का नाम फाइनल कर उन्हें दंडक पद दिया गया है ।यहां यह उल्लेखनीय है कि अपने मनचाहे उम्मीदवार को पद दिलाने के,सभी नेताओं के प्रयास नाकाम रहे। ढाई साल की टर्म में अब यह नई टीम आम जनता के लिए कितना काम करती है यह तो वक्त ही बताएगा।
सूरत नगर पालिका में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। जिन लोगों के नाम की चर्चा तक नहीं थी ऐसे जन प्रतिनिधियों को पद पद सौंपकर भाजपा हाई कमान ने सबको चौंका दिया है। सूरत की महानगरपालिका के मेयर पद पर दक्षेश मावाणी,डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल,शासक पक्ष नेता शशिकला त्रिपाठी और स्थाई समिति अध्यक्ष के रूप में राजन पटेल को चुना गया है। ऐसा करके हाई कमान ने शायद सौराष्ट्र और सूरत की लॉबी को बैलेंस करने का प्रयास किया है।
राजकोट में भी जो प्रतिनिधि रेस में थे,उनके बदले नए ही नाम घोषित हुए। राजकोट महानगरपालिका में पाटीदार पर मोहर लगी है। 22वीं महिला मेयर के रूप में नयना पिथड़िया, डिप्टी मेयर नरेंद्र सिंह जाडेजा, स्थाई समिति अध्यक्ष जयमीन ठाकर, दंडक मनीष राडिया और शासक पक्ष नेता के रूप में लीलू यादव के नाम घोषित हुए हैं ।यहां पर मेयर पद के लिए ज्योत्सना टिलाया का नाम काफी चर्चा में था, जिनका आखिरी वक्त में पत्ता कट गया।
भावनगर महानगरपालिका में मेयर पद के लिए भरत बारोट का नाम पर मोहर लगी है। तो डिप्टी मेयर पद के लिए मोना पारेख और स्थाई समिति अध्यक्ष के रूप में राजू राबड़िया का नाम निश्चित किया गया है।
तो ,जामनगर महानगरपालिका में मेयर पद की रेस में मुकेश मातंग, जयंती गोहिल, जैसे नेता थे लेकिन मैंडेट द्वारा विनोद खिमसूर्या को मेयर का पद सोपा गया है। डिप्टी मेयर पद के लिए कृष्णा बेन सोढ़ा, स्थाई समिति अध्यक्ष के रूप में निलेश कथगरा, शासक पक्ष नेता के रूप में आशीष जोशी और दंडक पद के लिए केतन नाखवा का नाम निश्चित किया गया है।
अहमदाबाद की यदि बात करें तो अहमदाबाद महानगरपालिका के मेयर के रूप में किसके नाम का चयन होगा ,इसको लेकर काफी लंबे समय से अटकलें का बाजार गर्म था। गुजरात की 9500 करोड़ का बजट धारक अहमदाबाद महानगरपालिका के मेयर पद के रूप में हाई कमान ने प्रतिभा जैन का नाम निश्चित किया है ।वह अहमदाबाद महानगरपालिका की 48वीं और महिला के रूप में छठी महिला मेयर बनी है। जबकि डिप्टी मेयर के रूप में जतिन पटेल के नाम पर मोहर लगी है। यहां उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा मेयर पद के लिए पद्मा बेन और डिप्टी मेयर के लिए हाजी मिर्जा बेग का नाम सूचित किया गया था, लेकिन इस दरखास्त को पूरे मत ना मिलने के कारण यह दरखास्त खारिज हो गई थी। अहमदाबाद महानगरपालिका के स्थाई समिति अध्यक्ष के रूप में देवांग दानी और शासक पक्ष के नेता के रूप में गौरांग प्रजापति के नाम है। अहमदाबाद में ज्ञातिगत समीकरणों,और पूर्व पश्चिम जोन को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
अब देखना यह है कि आगामी ढाई सालों में सभी महानगर पालिकाओं की टीम जनता के लिए कितनी राहत लेकर आती है!

More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”