गुजरात में खराब हो रही भारतीय जनता पार्टी की छवि के बीच भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री शराब तस्करी में पकड़ा गया है।
गुजरात खेड़ा जिला भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ईश्वर परमार शराब तस्करी करते हुए वडोदरा जिला के डेसर से पकड़ा गया है। शराब भरी हुई कार का पायलटिंग कर डेसर के वरसडा गांव के नदी के तट में शराब का यह जत्था खाली किया जा रहा था,शराब की डिलीवरी करते ही फौरन पुलिस वहां पहुंच गई और भाजपा के नेता को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले भारतीय जनता पार्टी ने फौरन कार्रवाई करते हुए ईश्वर परमार को पार्टी के सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। डेसर पुलिस ने इस मामले ईश्वर परमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी