16 Jan. Vadodara: गुजरात में भी लव जेहाद के खिलाफ कानून लाया जा सकता है। फरवरी में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में इस कानून को लाने के बारे में डिप्टी सीएम नीतिन पटेल ने संकेत दिए हैं। अहमदाबाद में शुक्रवार को राम मंदिर के लिए दान एकत्र के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पटेल ने कहा कि लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने पर विचार किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कानून का अध्ययन किया जा रहा है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कानून बनने के बाद गुजरात में भी भाजपा के कई विधायक इसकी मांग कर रहे हैं। नीतिन पटेल ने कहा कि दूसरे धर्म के लड़के हमारी बेटियों पर बुरी नजर डालते हैं, इस पर विचार करने की जरूरत है। इसके लिए कानून की क्यों जरूरत पड़ी है, यह महत्वपूर्ण मुद्दा है।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में