कलातीर्थ ट्रस्ट द्वारा कला गंगोत्री ग्रंथ “भीत चित्रों में कृष्ण चरित्र”और “कच्छ अने रामरांध” का कच्छ के भुज में विमोचन किया गया ,साथ ही संशोधकों को सम्मानित किया गया।
ओझा जाम ने कच्छ की भूमि को कंटीली कहा है,लेकिन यह इतनी बलवान है की इसने देश को अनेक विशेषज्ञ,संशोधक और कलासाधक दिए है। ऐसी ही धरोहरों को भुज के भुजिया भूकंप स्मृतिवन संग्रहालय के ऑडिटोरियम में सूरत की कलातीर्थ संस्था द्वारा आयोजित त्रिवेणी संगम समान तीन आयामी का कार्यक्रम मे महान नियामक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और पुरातत्व विद डॉक्टर ए. एल. रावत, स्वर्गीय राम सिंह जी राठौड़ को मरणोपरांत ,लोक साहित्य कलाकार लाल भाई रांभिया,पूरवशेष संग्राहक मोहन सिंह सोढ़ा ,इतिहासकार डॉ लीलाबेन वेद,नाट्य कला का दस्तावेजीकरण करने वाले सर्जक गौतम जोशी, कला संस्कृति संशोधक भरत भाई ठाकर, सागरवट के संशोधक और सर्जक हसमुख अबोटी “चंदन”, चारणी साहित्य के तजज्ञ और कला संस्कृति संरक्षक आशानंद गढ़वी, युवा संशोधक महादेव बारड, लेखक संशोधक कानजी भाई महेश्वरी को “संस्कृति संवर्धक 2024”,और “समाज रत्न 2024,” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलातीर्थ ट्रस्ट द्वारा कला गंगोत्री ग्रंथ,”भीत चित्रों में कृष्ण चरित्र” और “कच्छ अने रामरांध” का विमोचन किया गया। अंग्रेजी में लोक साहित्य मर्मज्ञ लेखक स्वर्गीय राम सिंह भाई राठौड़ द्वारा अंग्रेजी में लिखित ग्रंथ “kuchchh and Ramrandh “का गुजराती अनुवाद कृपा भट्ट द्वारा किया है। और बड़ोदरा स्थित तस्वीरकार और लेखक प्रदीप झवेरी के अंग्रेजी ग्रंथ “लाइफ ऑफ़ कृष्णा डिपिक्टेड ओन वॉल पेंटिंग” का डॉक्टर पूर्वी गोस्वामी ने गुजराती में अनुवाद किया है।
इस कार्यक्रम में कच्छ के जाने-माने लेखक और वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति भाई खत्री, राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और कच्छ लोक साहित्य के मर्मज्ञ बाबू भाई मेघजी शाह, कला साहित्य प्रोत्साहक, समाज सेवक, और लेखक लीलाधर गड़ा “अधा” को समाज रत्न 2024 से नवाजा गया। इस मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली के महान नियामक और धोलावीरा साइट के विशेषज्ञ यदुवीर सिंह रावत, उद्योगपति देवेंद्र शाह, वसंत गढ़वी, कलाविद कनु भाई पटेल, नाट्यविद पंकज झाला समेत अनेकों गणमान्य लोग इस अवसर के साक्षी बने।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी