24-06-2023, Saturday
बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक में शामिल हुए PM
कमला हैरिस ने ताजा कीं भारत की यादें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज आखिरी दिन रहा। आखिरी दिन वो सबसे पहले व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए। यहां बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग के मायने हर किसी के लिए अहम हैं। अपने संक्षिप्त भाषण में मोदी ने कहा- अगर टैलेंट और टेक्नोलॉजी साथ आते हैं तो इससे सुनहरा भविष्य बनता है।
इस प्रोग्राम में सत्या नडेला, आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई, सैम अल्टमैन, लिसा स्यू, टिम कुक, मुकेश अंबानी, विल मार्शल, थॉमस टुल, निखिल कामथ, विरेंद्र कपूर और हेमंत तनेजा मौजूद थे। NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को भी इनवाइट किया गया था।इस कार्यक्रम के बाद मोदी, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस स्टेट डिपार्टमेंट के लंच में शामिल हुए।
More Stories
Kalki Avatar: जानें कौन है कल्कि भगवान और कब होगा इनका जन्म
BAPS Swaminarayan Mandir, Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, प्रसन्नता से फुले नहीं समा रहे हिन्दू
मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव