उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास लैंडस्लाइड के बाद टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे बंद हो गया। चंपावत के DM विनीत तोमर ने इस पर बताया कि सड़क पर आया मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों से कहा है कि वे ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करें।घटना की वीडियो में देखा गया कि पहाड़ धीरे-धीरे दरकना शुरू होता है और पूरा मलबा हाईवे पर आ जाता है। वहां कुछ गाड़ियां और कई लोग मौजूद हैं। पहाड़ दरकता देख वे पीछे की ओर भागते हैं। मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!