26-07-2023
भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल ने ब्रिक्स समिट में चीन के टॉप डिप्लोमैट वांग यी से मुलाकात की। डोभाल ने कहा- साल 2020 से LAC के हालातों ने भारत-चीन के बीच रणनीतिक विश्वास को खत्म कर दिया है। वहीं वांग यी ने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है। हमारे रिश्तों का सीधा असर दुनिया पर पड़ता है।
वांग ने डोभाल से दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर करने की बात कही। कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ब्रिक्स की एक मीटिंग में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने वांग यी के साथ बॉर्डर विवाद और शांति प्रयासों पर चर्चा की थी। तब जयशंकर ने भारत-चीन बॉर्डर पर पिछले 3 सालों से जारी तनाव को अपने करियर का सबसे कठिन डिप्लोमैटिक चैलेंज बताया था।
More Stories
वड़ोदरा: विश्वामित्री बाढ़ निवारण समिति की बैठक, बाढ़ प्रबंधन के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम
चाणक्य नीति: शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये अहम बातें, बनाएं रिश्ता मजबूत और खुशहाल
क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट, 1435 करोड़ होने वाले हैं खर्च, देखें पूरी डिटेल