26-07-2023
भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल ने ब्रिक्स समिट में चीन के टॉप डिप्लोमैट वांग यी से मुलाकात की। डोभाल ने कहा- साल 2020 से LAC के हालातों ने भारत-चीन के बीच रणनीतिक विश्वास को खत्म कर दिया है। वहीं वांग यी ने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है। हमारे रिश्तों का सीधा असर दुनिया पर पड़ता है।
वांग ने डोभाल से दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर करने की बात कही। कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ब्रिक्स की एक मीटिंग में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने वांग यी के साथ बॉर्डर विवाद और शांति प्रयासों पर चर्चा की थी। तब जयशंकर ने भारत-चीन बॉर्डर पर पिछले 3 सालों से जारी तनाव को अपने करियर का सबसे कठिन डिप्लोमैटिक चैलेंज बताया था।
More Stories
विश्वामित्री में बाढ़ की समस्या का हल: चेकडैम और गहरे तालाबों से जलभराव रोकने की तैयारी
Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका महत्व
काशी में स्टीव जॉब्स की पत्नी को क्यों नहीं दी गई शिवलिंग छूने की अनुमति ? जानें कारण