महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। खार पुलिस ने कुणाल को नोटिस और समन भेजा। उन्हें आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। हालांकि, कुणाल टस से मस नहीं हुए और उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक और पैरोडी बना डाली।
मुंबई पुलिस ने बताया कि कुणाल कामरा को समन भेजा गया है। लेकिन वह इस समय मुंबई में नहीं हैं, इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। MIDC पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच के लिए मामला खार पुलिस को सौंप दिया है।
कुणाल की ओर से और अधिक संगीतमय व्यंग्य
शिंदे पर एक के बाद एक दो पैरोडी बनाने के बाद अब कुणाल ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यंग्य करते हुए एक गाना बनाया है। जिसमें निर्मला को निर्मला ताई कहकर संबोधित किया गया है और नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं।
करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कामरा ने व्यंग करते हुए कहा,”आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।”कामरा ने आगे गाते हुए कहा, देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।”
मैं भीड़ से नहीं डरता: कामरा
कामरा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए मीडिया पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘मीडिया को याद रखना चाहिए कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता 159वें स्थान पर है। मैं इस भीड़ से न तो डरूंगा और न ही इससे छिपूंगा। मैं बिस्तर के नीचे छिपकर इस विवाद के ख़त्म होने का इंतज़ार करूंगा.’ कामरा ने कानून के समान अनुप्रयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं पुलिस और अदालत के साथ सहयोग करूंगा, लेकिन क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने ‘मजाक’ से नाराज होकर बर्बरता को उचित ठहराया?” और बीएमसी के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ, जो आज बिना किसी सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगह को ध्वस्त कर दिया?’
विवाद क्या था?
अपने मजाकिया अंदाज और कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर दिल तो पागल है गाने की पैरोडी की। जिसमें शिंदे को देशद्रोही कहा गया था। जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया।

More Stories
संस्कार ऐसे जहां बचपन और प्रकृति एक अनमोल रिश्ता बनाएं
पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड… ”मेरी हत्या हो सकती है” – ग्वालियर में पति का धरना, प्रशासन से मांगी सुरक्षा
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत उनडकट को नचिकेत अवार्ड