Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा नारायण साकार हरि के नाम से प्रसिद्ध सूरजपाल भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 122 लोगों की जान चली गई। हादसे में कई लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो बाबा भोले के कई राज़ सामने आए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बाबा भोले के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व डीजीपी ने आज तक से बातचीत में बताया कि बाबा के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला यौन शोषण का भी शामिल है। बाबा अपने सत्संग में चमत्कारी बातें करके लोगों को भ्रमित करते थे और उनकी आस्था का गलत फायदा उठाते थे। पूर्व डीजीपी ने यह भी बताया कि इस मामले में प्रशासन की भी लापरवाही और नजरअंदाजी का रवैया था।
ये भी पढ़ें – हाथरस भगदड़: भोले बाबा के सत्संग के दौरान बड़ा हादसा, दुर्घटना में 122 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस हादसे ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि धर्म के नाम पर अपराध करने वाले बाबा कौन हैं और ऐसे बाबाओं पर कैसे लगाम कसी जाए। ऐसे मामलों के चलते आम जनता अब किसी भी बाबा या पंडित पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचेगी।
इस घटना के बाद लोगों का बाबाओं पर से विश्वास उठ सकता है और वे धर्म से भी दूर हो सकते हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू