सोलार एक्लिप्स या सूर्यग्रहण अक्सर साल में 4 से 5 बार आता है। सूर्यग्रहण इसलिए होता है क्यूंकि इस समय चंद्र सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है जिससे सूरज पूरी तरह ढक जाता है। इस बार का सूर्यग्रहण टोटल सोलार एक्लिप्स है। यानी इस वक्त सूरज पूरी तरह से ढंका हुआ नजर आएगा। इसकी समग्रता हाल के दशकों की तुलना में अधिक समय तक बनी रहने वाली है।
यह साल का पहला सूर्यग्रहण है जो आज यानी 8 अप्रैल को दिखने वाला है। यह US, Canada और Mexico में नज़र आएगा। साथ ही अमेरिका की और भी 18 देशों में देखा जाएगा। IST के अनुसार सूर्यग्रहण रात 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो पूर्ण रूप से यानी अपनी समग्रता पर 10 बजकर 8 मिनट पर पहुंचेगा और फिर 2 बजकर 22 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगा। मेक्सिको के प्रशांत तट पर सबसे पहले सुबह 11:07 बजे पीडीटी पर पूरी तरीके से नजर आएगा और यह घटना मेन से लगभग 1:30 बजे पीडीटी पर समाप्त हो जाएगा।
कुल मिलाकर पूरा ग्रहण लगभग ढाई घंटे तक चलेगा, लेकिन समग्रता केवल चार मिनट तक ही चलेगी। बता दें कि यह सूर्यग्रहण The Great American Eclipse से भी ज़्यादा बड़ा और लंबा है।
इस अद्भुत सुर्यग्रहण का दीदार आप दुनियां के किसी भी कोने से कर सकते हैं । NASA इस पूरी घटना का लाइव स्ट्रीम करने वाला है। NASA 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से GMT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) पर अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगी, जो रात 8:00 बजे GMT (1:30 बजे IST) तक जारी रहेगी। प्रसारण के दौरान, NASA एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत भी साझा करेगा और ग्रहण पथ के किनारे कई स्थानों से ग्रहण के दूरबीन दृश्य भी प्रदान करेगा। तो आप आराम से अपने घर पर रहकर सुरक्षित सूर्यग्रहण को देख सकते हैं।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे