देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा अस्पतालों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।
केरल में डिटेक्ट हुआ कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN-1 अब पूरे देश में पांव पसारने लगा है। केरल के बाद अब ये दूसरे राज्यों दिल्ली-यूपी और गुजरात भी पहुंच गया है। आशंकित खतरे को भापते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के आलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर विचार विमर्श किया।
इस कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने, इलाज के लिए जरुरी सभी उपकरणों व दवाओं के साथ जांच किट की उपलब्धता बढ़ाने के आदेश दिए। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट को तुरंत ठीक करने और आक्सीजन की सप्लाई तेज करने के आदेश दिए। सभी जिलों के महामारी पदाधिकारी को इसकी नियमित निगरानी व प्रतिदिन की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।
जानें कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN-1 के लक्षण
COVID19 के नए वेरिएंट के लक्षण कुछ हद तक पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश इसके सामान्य लक्षण हैं। वहीं कुछ मरीजों में स्वाद-गंध नहीं मिलना या उल्टी-दस्त के लक्षण भी देखने मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सावधान! एक बार फिर पैर पसार रहा COVID-19 का ये नया वेरिएंट, अब तक 127 नए मामले दर्ज
पुराने वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक नया वेरिएंट
कोरोना वायरस का JN-1 अब तक का देश में कोरोना का सबसे नया वेरिएंट हैं। ये पिरोलो वेरिएंट BA-2-86 को सब स्ट्रेन है। इसके स्ट्रेन में कई बदलाव होने के चलते ये सामान्य ओमिक्रोन वेरिएंट की तुलना में 1.2 गुना ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। भारत सहित 40 देशों में इस वेरिएंट के मरीज मिल चुके हैं।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत