World Brain Tumor Day 2024: ब्रेन ट्यूमर एक ऐसा रोग है जो व्यक्ति के दिमाग को प्रभावित करता है। आज विश्व ब्रेन ट्यूमर डे है,इसे मनाने का उद्देश्य है, इस रोग के प्रति सजगता लाना।
डॉक्टर के अनुसार यदि आपको सुबह उठते ही सिर में दर्द होता है, और निरंतर सिर दर्द की शिकायत रहती है, या बात करते वक्त शब्द खोजने पड़ते हैं , तो यह चिंताजनक है। क्योंकि ब्रेन ट्यूमर के यही लक्षण है। आज विश्व ब्रेन ट्यूमर डे मनाने का उद्देश्य यही है कि लोग ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को जाने और वक्त रहते इलाज करवायें।
भारत में ब्रेन ट्यूमर के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं । आज के दौर की भाग दौड़ भरी जिंदगी और टारगेट अचीव करने के लिए जॉब में निरंतर स्ट्रेस, इंसान के दिमाग को क्षमता से अधिक काम करने पर मजबूर किया जाता है। ऐसे में स्थितियां बदलती हैं। दिमाग के असामान्य कोषों के एकत्रीकरण के समूह को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।
भारत में प्रतिवर्ष ब्रेन ट्यूमर के मामलों में 30,000 से अधिक केस दर्ज हुए हैं। जिसमें पिछले दो वर्ष में 10% की बढ़ोतरी हुई है। यह एक चिंताजनक स्थिति है। भारत में ब्रेन ट्यूमर बच्चों और पुख्त लोगों में देखने को मिल रहा है मेड्यूलोब्लास्टोमास नामक ट्यूमर बच्चों में नजर आता है, जिसका निदान हो सकता है। लेकिन इस ट्यूमर के कारण वैश्विक स्तर पर बच्चों में कैंसर संबंधित मृत्यु का मुख्य कारण है।
दिमाग में बनती ये गांठ आरोग्य के लिए बहुत ही गंभीर है । यह कैंसरग्रस्त अथवा बिन कैंसरयुक्त भी हो सकती है, अगर यह गांठ कैंसर ग्रस्त है तो यह बढ़ती है, और खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ाती है। ग्लिओमा और मेनिनजीयोमेब्रेन ट्यूमर सामान्यतः पुख्त लोगों में देखा गया है। इसके लिए वक्त रहते जांच की जाए तो व्यक्ति को बचाया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पिछले 2 सालों में ब्रेन ट्यूमर के मरीजों में 10 से 15% की बढ़ोतरी हुई है। कुछ लोगों का मानना है कि जज्यादातर मोबाइल के उपयोग के कारण भी इस केस में बढ़ोतरी देखी गई है, पर यह अब तक साबित नहीं हो पाया है।
सीधी सी बात है की अगर आपको सिर में निरंतर दर्द रहता है, और बातचीत करते वक्त शब्द खोजने पड़ते हैं ,ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना चेकअप करवाये,ताकि यह रोग शुरुआत में ही बढ़ने से रोका जा सके।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल