2 May 2022
IPL 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। KKR के सामने 153 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथे विकेट के लिए नीतीश राणा (48) और रिंकू सिंह (42) ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन जोड़कर KKR की जीत को पक्का किया।
कोलकाता की लगातार 5 हार के बाद ये पहली जीत है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 6 में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, RR की 10 मैचों में चौथी हार है। टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए RR ने 152/5 का स्कोर बनाया था। संजू सैमसन (54) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, आखिरी ओवरों में हेटमायर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए। उनकी इसी पारी के दम पर राजस्थान 150 का आंकड़ा पार कर पाई। KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी के खाते में आए। उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!