गुजरात के धंधुका में किशन हत्या मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन है कि नहीं उस पर कोई खुलासा नहीं हुआ होने की जानकारी एटीएस के अधिकारी ने दी है। आरोपी पाकिस्तान या अंडरवर्ल्ड के संपर्क में थे कि नहीं इस मामले जांच में कोई जानकारी नहीं मिली है।मौलाना कमर गनी की पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि वह तैहरी के फरोकी इस्लामिक नाम का संगठन चलाता है। लखनऊ में रजिस्टर इस संगठन के नाम पर कमर गनी देश भर में सदस्य बनाकर रोजाना सदस्यों से एक रुपए का दान लेता है। इस संगठन के दो अलग-अलग बैंक में अकाउंट भी होने की जानकारी सामने आई है जिसकी तफ्तीश ATS कर रही है।
More Stories
बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल
जनगणना में देरी से 14 करोड़ लोग राशन से वंचित… सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला
पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला सनसनीखेज धमकी भरा कॉल