गुजरात के धंधुका में किशन हत्या मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन है कि नहीं उस पर कोई खुलासा नहीं हुआ होने की जानकारी एटीएस के अधिकारी ने दी है। आरोपी पाकिस्तान या अंडरवर्ल्ड के संपर्क में थे कि नहीं इस मामले जांच में कोई जानकारी नहीं मिली है।मौलाना कमर गनी की पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि वह तैहरी के फरोकी इस्लामिक नाम का संगठन चलाता है। लखनऊ में रजिस्टर इस संगठन के नाम पर कमर गनी देश भर में सदस्य बनाकर रोजाना सदस्यों से एक रुपए का दान लेता है। इस संगठन के दो अलग-अलग बैंक में अकाउंट भी होने की जानकारी सामने आई है जिसकी तफ्तीश ATS कर रही है।
More Stories
संसद में धक्का मुक्की मामले में बुरे फंसे Rahul Gandhi, कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
शादी और रिलेशनशिप को लेकर नितिन गडकरी का विवादित बयान, जानिए क्या है उनका मानना
Maha Kumbh 2025: महिला नागा साधु का रहस्यलोक, देखकर रह जाओगे दंग