गुजरात के धंधुका में किशन हत्या मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन है कि नहीं उस पर कोई खुलासा नहीं हुआ होने की जानकारी एटीएस के अधिकारी ने दी है। आरोपी पाकिस्तान या अंडरवर्ल्ड के संपर्क में थे कि नहीं इस मामले जांच में कोई जानकारी नहीं मिली है।मौलाना कमर गनी की पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि वह तैहरी के फरोकी इस्लामिक नाम का संगठन चलाता है। लखनऊ में रजिस्टर इस संगठन के नाम पर कमर गनी देश भर में सदस्य बनाकर रोजाना सदस्यों से एक रुपए का दान लेता है। इस संगठन के दो अलग-अलग बैंक में अकाउंट भी होने की जानकारी सामने आई है जिसकी तफ्तीश ATS कर रही है।
More Stories
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल