राजस्थान के जयपुर में किशनपोल से विधायक अमीन कागजी ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर भाजपा द्वारा किए गए विशाल धरना प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक अमीन कागजी ने बताया कि हाल ही में इकबाल हत्या कांड को लेकर राजधानी का माहौल गर्माया हुआ है। वहीं जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की आड़ में बीजेपी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि बीजेपी इस मामले को लेकर प्रर्दशन करना चाहती हैं तो वह खुल कर सामने आए, जिससे शहर की जनता को भी पता चले कि यह तुष्टिकरण की राजनीति बीजेपी द्वारा की जा रही है, जनता को सड़क पर बिठा कर और सभी नेता मंच पर बैठ कर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।
विधायक कागजी ने आगे कहा कि मेरा मानना है, जयपुर की जनता समझदार है, चाहें वह व्यक्ति किसी भी समाज की हो। हमने सभी धर्मो के समाजसेवी, धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की है। इतना ही नहीं इसे लेकर उन्होंने हमें भरोसा भी दिलाया है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा