राजस्थान के जयपुर में किशनपोल से विधायक अमीन कागजी ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर भाजपा द्वारा किए गए विशाल धरना प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक अमीन कागजी ने बताया कि हाल ही में इकबाल हत्या कांड को लेकर राजधानी का माहौल गर्माया हुआ है। वहीं जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की आड़ में बीजेपी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि बीजेपी इस मामले को लेकर प्रर्दशन करना चाहती हैं तो वह खुल कर सामने आए, जिससे शहर की जनता को भी पता चले कि यह तुष्टिकरण की राजनीति बीजेपी द्वारा की जा रही है, जनता को सड़क पर बिठा कर और सभी नेता मंच पर बैठ कर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।
विधायक कागजी ने आगे कहा कि मेरा मानना है, जयपुर की जनता समझदार है, चाहें वह व्यक्ति किसी भी समाज की हो। हमने सभी धर्मो के समाजसेवी, धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की है। इतना ही नहीं इसे लेकर उन्होंने हमें भरोसा भी दिलाया है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी