आज आमिर खान, ज्योति देशपांडे निर्मित और किरण राव निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म “लापता लेडीज़” का टीजर रिलीज हुआ।जिसने फिल्म का इंतजार बढ़ा दिया है।
पहली फिल्म “धोबी घाट” निर्देशित कर किरण राव ने एक निर्देशक के रूप में अपना लोहा मनवा लिया था। उसके कुछ समय बाद उन्होंने आमिरखान से शादी कर ली थी। किन्हीं कारणों से यह दोनो अलग हो गए, पर दोस्ती बरकरार रही। अब 11 साल बाद एक बार फिर किरण राव उनके द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म”लापता लेडीज़” लेकर आ रही है।आज ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। टीज़र देखकर फिल्म को देखने का इंतजार बढ़ गया है।
आमिर खान और ज्योति देशपांडे निर्मित यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर के साथ रिलीज की जाएगी। फिलहाल रिलीज डेट 5 जनवरी 2024 बताई जा रही है। Zee स्टूडियोज़ प्रस्तुत लापता लेडीज़ में रविकिशन के अलावा नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम,जैसे कलाकार है।वैसे ज्यादा जाने माने चेहरे नही है, पर इनका काम अदभुत है।
कहानी है दो नव विवाहित दुल्हनों के लापता होने की। जिसकी शिकायत पुलिस में की जाती है, और फिर उनको ढूंढने के लिए की जाती मशक्कत,और दुल्हनों के लिए व्याकुल दूल्हों के सामने आती परिस्थितियां किस प्रकार आपको हंसाएगी ,यह तो फिल्म देखने पर पता चलेगा।फिलहाल तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फिल्म के टीजर को देखकर ही फिल्म का अंदाजा लगाइए, और आनंद उठाइए।
![Nalini Raval](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-my-passport-photo-8-100x100.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी