CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 29   2:45:42

खान सर की छात्रों से अपील, कहा: प्रदर्शन में शामिल न हो

बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसे लेकर छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को आरजेडी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।
इसी बीच पटना के चर्चित कोचिंग संचालक Khan sir का वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों। क्योंकि रेलवे ने छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी है। खान सर अपने वीडियो में छात्रों से प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है। आपकी सारी मांगों को रखा गया है। हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का। उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं।”