26 Feb. Surat: सुरत नगर निगम के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं। गुजरात निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ‘आप’ की सफलता से खुश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार सूरत पहुंचे हैं। शहर में उनका रोड-शो हुआ, जो मानगढ़ से शुरू होकर वारछा रोड पर समाप्त हुआ। ‘आप’ ने सूरत महानगरपालिका की 120 में से 27 सीटें जीती हैं और अब यहां मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। वहीं, कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका है।
दोपहर साढ़े तीन बजे मानगढ़ चौक से आम आदमी पार्टी का रोड शो शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक तक्षशिला कॉम्प्लेक्स, वारछा रोड तक चला। यह रोड शो 7 किमी लंबा रहा। रोड शो के आखिर में अरविंद केजरीवाल एक जनसभा को संबोधित करते नज़र आएंगे।
केजरीवाल ने कहा – सूरत के लोगों का दिल से धन्यवाद
आप के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप पार्टी ने निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी है। इसके लिए मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है।’
बीजेपी ने दूसरी पार्टियों को नियंत्रित कर रखा है
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी गुजरात में 25 साल से सत्ता पर काबिज है, इसलिए नहीं कि वो महान पार्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां लोगों को बांट रखा है और दबा रखा है और दूसरी पार्टियों को कंट्रोल कर रखा है। गुजरात में अगले साल के अंत तक विधान सभा चुनाव भी होने हैं। अब आप पार्टी की नजर उस पर भी है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल