दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी को खत्म करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों और नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल हमारे विधायक अमानतुल्लाह ख़ान पर ED की रेड हुई। प्रधानमंत्री जी की पूरी कोशिश है कि AAP को कुचल दिया जाए। आज तक इन्होंने हमारी खूब जाँच कराई, खूब रेड करीं, कई MLA और मंत्रियों को फ़र्ज़ी केसों में जेल भेजा लेकिन एक नए पैसे की भी गड़बड़ नहीं मिली। सब एक-एक करके छूट गए। एक-एक करके सारे केस कोर्ट में बंद हो गए।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी को बहुत अहंकार हो गया है, वे इंसान को इंसान ही नहीं समझते। अगर राजा को इतना अहंकार हो जाए तो देश तरक़्क़ी कैसे करेगा?
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की थी। ईडी के एक सूत्र ने बताया कि ईडी की यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में थी। एसीबी ने पिछले साल सितंबर में आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार भी किया था।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।