आज सुबह से सुहागनों ने व्रत रखा हुआ है। जो कि शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद खत्म हो जाएगा। आज शाम 7 से रात तकरीबन 9 बजे तक देशभर में चंद्रमा दिख जाएगा। जो कि पूर्व-उत्तर दिशा के बीच नजर आएगा।
पंडितों का कहना है कि मौसम की गड़बड़ी के चलते कभी चंद्रमा न दिखे तो शहर के मुताबिक चंद्र दर्शन के दिए समय पर पूर्व-उत्तर दिशा में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा कर सकते हैं। ये व्रत खास इसलिए है क्योंकि आज बुधवार है।

ज्योतिषियों का कहना है कि आज के ग्रह-नक्षत्र सर्वार्थसिद्धि, सुमुख, अमृत और कुलदीपक योग बना रहे हैं। करवा चौथ पर ऐसा चतुर्महायोग पिछले 100 साल में नहीं बना।
आज बुधवार और चतुर्थी का संयोग भी बन रहा है। इस तिथि और वार, दोनों के देवता गणेश जी ही हैं। इन शुभ संयोग और ग्रह स्थिति से व्रत का पुण्य और बढ़ जाएगा।

More Stories
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान ; हमले के बाद x पर शहबाज शरीफ ने भारत को दी खुली जंग की धमकी!
BREAKING: ऑपरेशन सिंदूर ; भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की ,9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें!
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब