24-02-2024
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ फ्लोर पर आने से पहले ही मुश्किलों से घिर गई है। पहले तो फिल्म का नाम ‘आशिकी 3’ से बदलकर ‘तु है आशिकी’ कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ‘आशिकी 3’ (तू है आशिकी) 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘बसेरा’ की रीमेक होगी। फिल्म ‘बसेरा’ के फिल्ममेकर रमेश बहल थे। अब दिवगंत फिल्ममेकर के परिवार वालों ने टी सीरीज के नाम से नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से सवाल पूछा गया है।
बता दें, ‘आशिकी 3’ (तू है आशिकी) के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं। जूम इंटरव्यू के अनुसार रमेश बहल के परिवार वालों ने इसलिए नोटिस दिया क्योंकि फिल्म बिना उनकी इजाजत के बनाई जा रही है।
नोटिस में क्या लिखा गया है
जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि ‘बसेरा’ का कोई प्लॉट, सीन, डायलॉग और कैरेक्टर बिना परमिशन यूज नहीं कर सकते। इस फिल्म के लीगल राइट्स हमारे पास हैं।
वहीं अब ‘तू है आशिकी’ की प्रोडक्शन टीम से जुड़े शख्स ने इसे अफवाह बताया। प्रोडक्शन टीम से जुड़े शख्स ने बताया- हम लोग बसेरा का रीमेक नहीं बनाने जा रहे हैं और ये बात पूरी तरह से बेसलेस और झूठ है। उन्होंने कहा- जल्द ही प्रोडक्शन टीम की तरफ नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
More Stories
OSCAR 2025: भारत की 5 फिल्मों को मिली शॉर्टलिस्ट में जगह, दुनियाभर की 232 फिल्में शॉर्टलिस्ट
Cannes Film Festival में पायल कपाड़िया की फिल्म का जलवा, कहानी ने तोड़ा 30 साल का रिकोर्ड
भांजी शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे SLB,कहा वो ‘आलमजेब’ के किरदार में फिट थीं