29-09-2023
तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के जल बंटवारे के विरोध में आज कर्नाटक बंद है। 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
बेंगलुरु और मांड्या में बंद का सबसे ज्यादा असर है। यहां प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है। बेंगलुरु पुलिस ने केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अत्तीबेले समेत जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे 50 से ज्यादा कन्नड़ समर्थकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, 13 सितंबर को कावेरी वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी (CWMA) ने एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि कर्नाटक अगले 15 दिन तक तमिलनाडु को कावेरी नदी से 5 हजार क्यूसेक पानी दे।
कर्नाटक के किसान संगठन, कन्नड़ संस्थाएं और विपक्षी पार्टियां इसी फैसले का विरोध कर रही हैं। इससे पहले, इन्हीं संगठनों ने 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद किया गया था। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी से जुड़ा यह विवाद 140 साल पुराना है।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए