कारगिल की जंग और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली एक और फतह को आज 22 साल हो गए हैं। वह मई 1999 में गर्मियों का वक्त था, जब भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ का पता चला था। तब पाकिस्तान की सेना की कमान जनरल परवेज मुशर्रफ के हाथों में थी और अब तक यह भी स्पष्ट हो चुका है कि कारगिल में घुसपैठ का तानाबाना पाक सेना प्रमुख ने ही बुना था। लेकिन भारत के वीर सपूतों के हौसले पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर भारी पड़े और भारत ने लगभग हारी हुई बाजी जीत ली।तब से आज के 26 जुलाई के दिन को देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता आया है।
More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग