टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में सलमान खान सालों से होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं| लेकिन इस साल जहां शो का मंच बदला है तो वहीं शो के होस्ट के बदलने की भी भी खबर है| पिछले दिनों बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज करने की अनाउसंमेंट की गई थी| इस ऐलान के बाद अब खबर आई है कि शो को OTT पर सलमान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे| करण जौहर ने इस शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है| उन्होंने बताया ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है| दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी|’
More Stories
J&K के पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी का कहर ; 15 नागरिकों की मौत, 43 घायल, ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया तनाव
कल आने वाला है 10th का रिजल्ट, इस व्हाट्सएप नंबर पर भी जान सकतें हैं परिणाम
ऑपरेशन सिंदूर: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की पूरी तैयारी