1950 _60 के दशक के एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता जिन्हें बॉलीवुड ही नही वरन उनके परिवार की पीढियां भी भुला चुकी है।
राजकपूर जैसे दिग्गज अभिनेता,उनके पिता पृथ्वीराज कपूर को कौन नहीं जानता! लेकिन पृथ्वीराज कपूर के छोटे भाई त्रिलोक कपूर को शायद कपूर परिवार भुला चुका है। 11 फरवरी 1912 को उनका जन्म हुआ ।प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने पेशावर में ली ।बाद में भी कोलकाता आ गए और स्वतंत्रता संग्राम में जुड़ने पर उनके पिता ने उन्हें बड़े भाई पृथ्वीराज कपूर के पास मुंबई भेज दिया। यूं उनका बॉलीवुड में प्रवेश हुआ।
उन्होंने उस समय के दिग्गज कलाकारों नूरजहां,निरूपा रॉय,नर्गिस ,भाई पृथ्वीराज कपूर जैसे कलाकारों के साथ कई रोमेंटिक और पौराणिक फिल्में की।उन्होंने अपने जीवन में तकरीबन 120 फिल्मों में काम किया है।उन्हें दर्शकों ने शिवजी के रोल में काफी पसंद किया था।उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया।आज उनका परिवार कहां है, लोग नही जानते।उनका निधन 23 सितंबर 1988 के रोज हुआ।आज भी आप गूगल पर सर्च करेंगे तो उनकी फिल्में मिल ही जाएंगी।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए