सबके दिलों पर राज करने वाला “The Kapil Sharma Show” अचानक से अपनी पॉपुलैरिटी और अपना स्टैंडर्ड खो रहा है। दरअसल यह शो पहले टीवी पर आया करता था, लेकिन जब से यह Netflix पर आने लगा तब से इसने अपने दर्शक और फैंस दोनों खो दिए हैं। इसकी TRP बुरी तरह से गिर चुकी है।
Netflix पर कपिल शर्मा के नए शो ‘The Great Indian Kapil Show’ की शुरुआत हो चुकी है। इसमें हर चीज़ बेहतरीन है। सेट भी बड़ा है, प्रॉप्स भी महंगे हैं, गेस्ट भी अच्छे-अच्छे आ रहे हैं, और बजट भी अच्छा है। लेकिन, जो सबसे एहम चीज़ है जो वाकई में अच्छी होनी चाहिए, बस वही अच्छी नहीं है। और वो है कॉमेडी। कपिल शर्मा ने प्लेटफॉर्म तो बदल लिया, लेकिन वह अपनी स्क्रिप्ट और जोक्स नहीं बदल पाए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनकी यही गलती आगे जाकर उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
Netflix का नाम सुनते ही लोगों के मन में अच्छे कंटेंट की उम्मीदें जागती हैं। लेकिन, इस शो के कुछ एपिसोड्स देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि इस नई दुकान पर कपिल के वहीं पुराने बासी पकवान देखकर बिल्कुल भी हंसी नहीं आती है। अगर प्लेटफार्म बदला गया है तो कंटेंट में भी बदलाव होने चाहिए। यह भी देखा जा रहा है कि जो गेस्ट आ रहे हैं वह बिलकुल भी एन्जॉय नहीं कर पा रहे।
सुनील ग्रोवर की वापसी से लग रहा था मानो कपिल शर्मा शो को एक नई उम्मीद मिलेगी। लेकिन इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया। उनको भले ही शो में ज़्यादा फुटेज मिल रही है, लेकिन उनका किरदार कमज़ोर पड़ रहा है।
इसके अलावा एक और दुखद बात यह है कि कपिल शर्मा लगभग हर एपिसोड में यह बोलते हैं कि उनका यह शो 190 देशों में देखा जा रहा है। अगर यह सच है तो पूरे 190 देशों में उनकी बेइज़्ज़ती हो रही है। इसलिए दर्शकों का मानना है कि प्रमोशन से ज़्यादा कंटेंट अच्छा देने पर कपिल को काम करना चाहिए।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार