CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   12:05:06
Kanhaiya Kumar

प्रतिकात्मक तस्वीर

कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, CM आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कन्हैया कुमार के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान, प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास समेत 30 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। हिरासत में लिए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

बीजेपी के दबाव में हैं नीतीश: कन्हैया

हिरासत में लिए जाने से पहले कन्हैया कुमार ने बयान दिया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को दबाव में रखा है, जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की वजह से ही केंद्र में मोदी सरकार चल रही है।”

बेरोजगारी के खिलाफ है मेरी लड़ाई: कन्हैया

कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने 16 मार्च से पश्चिमी चंपारण स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम, भितिहरवा से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नारे के साथ पदयात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा आज पटना पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन करने निकले थे।

यात्रा के दौरान कन्हैया ने कहा, “यह ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’, ‘संविधान बचाओ यात्रा’ और ‘आरक्षण बढ़ाओ यात्रा’ है। हम पूरे देश में असली मुद्दे उठा रहे हैं और मेरी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है। अब अन्य दल भी हमारे साथ जुड़ रहे हैं।”

सचिन पायलट ने भी नीतीश सरकार पर साधा निशाना

पदयात्रा के समापन मौके पर पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पेपर लीक जैसे मुद्दों पर भी बिहार सरकार को घेरा।

यह प्रदर्शन कांग्रेस की तरफ से युवाओं की बेरोजगारी, पलायन और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर एक बड़े अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है।