13 Feb. Vadodara: वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव 21 फरवरी को होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक वार्ड से अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। लेकिन यह लेख ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अरसे से राजनीति में जमे हुए हैं।
वार्ड नंबर 18 भाजपा के प्रत्याशी कल्पेश भाई पटेल (जय रणछोड़) का जन्म 7 जुलाई 1978, वडोदरा शहर के मांजलपुर इलाके में हुआ था। उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशंस में डिप्लोमा किया है। इसके साथ ही वे राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं।
वडोदरा महानगर पालिका के 2001, 2005, 2010 और 2014 के चुनावों में तन मन धन से सक्रिय रहे और प्रचार-प्रसार के काम को भी संभाला। गुजरात विधानसभा के रावपुरा बैठक में 2001 और 2008 के चुनावों में भी सक्रिय रहे थे। वडोदरा लोकसभा की बात करें तो 1999 से 2013 तक चुनावों में सक्रिय रहे और साथ ही प्रचार-प्रसार का ज़िम्मा इन्होंने संभाला। पिछले 15 वर्षों से वडोदरा की दक्षिण इलाके मांजलपुर, तरसाली, जांबुआ, दंतेश्वर, मानेजा, वडसर के भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम खुद के शरणम पार्टी प्लॉट में सफलतापूर्वक आयोजित किया था।
इसके अलावा धार्मिक संगठनों में भी कल्पेश भाई पटेल (जय रणछोड़) काफी सक्रिय हैं। BAPS, स्वामीनारायण मंदिर, अटलाधरा के गौदान, अन्नदान, व्यसन मुक्ति जैसे तमाम कार्यों में सक्रिय हैं और अपनी सेवा देते आये हैं। मांजलपुर के वैष्णव संप्रदाय ‘व्रजधाम मंदिर’ और मांडवी के कल्याणरायजी मंदिर में भी अपनी सेवा दी है।
कल्पेश भाई पटेल (जय रणछोड़) ने गुजरात प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारी सदस्य का काम भी संभाला। एस्टेट मैनेजमेंट समिति के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। पिछले 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनकर लोगों में अपनी सेवा दी है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार