अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है। राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर के बाहर ये आत्मघाती हमला किया गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी, वहीं धमाके से पैदा हुआ धुआं दूर तक ऊंचे आसमान में देखा गया। धमाके के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी आईं। काबुल के शीरपुआर इलाके में ये धमाका हुआ। यहीं अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी का घर है। धमाके के बाद रक्षामंत्री की ओर से कहा गया कि धमाका कार में रखे बम के जरिए किया गया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता