अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से आत्मघाती हमला हुआ है। राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर के बाहर ये आत्मघाती हमला किया गया। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी, वहीं धमाके से पैदा हुआ धुआं दूर तक ऊंचे आसमान में देखा गया। धमाके के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी आईं। काबुल के शीरपुआर इलाके में ये धमाका हुआ। यहीं अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी का घर है। धमाके के बाद रक्षामंत्री की ओर से कहा गया कि धमाका कार में रखे बम के जरिए किया गया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान