19वें एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है। भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के लिए 11वें दिन का यह दूसरा मेडल है। गोल्ड मेडल मैच में ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 159-158 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इससे पहले, रेस वॉक 35 KM में भारतीय मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। रेस वॉक 35 KM में राम बाबू और मंजू रानी की भारतीय जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। इवेंट का गोल्ड चीन और सिल्वर मेडल जापान ने जीता।
ये भी पढ़ें – चीन में जारी एशियन गेम्स का आज 7वां दिन, शूटिंग में भारत को मिला दिन का पहला मेडल
भारत अपने ऑलटाइम बेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अभी तक भारत के नाम 16 गोल्ड सहित 71 मेडल आए हैं। इससे पहले भारत ने जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 70 पदक जीता था। वहीं इससे पहले तक का बेस्ट परफॉर्मेंस था।भारत के ज्योति सुरेखा और ओजस प्रवीण ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में