क्या हो जब आप कोई सपना देखों और वो सच हो जाए। ये भी किसी सपने से कम नहीं होगा। ऐसा एक सपना गुजरात के भावनगर के रहने वाले गोहिल पिनाकिन जूनियर अमिताभ बच्चन साहब का पूरा हुआ है। इस सपने की उन्हें उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन उनके शौक और महनत की वजह से ये सब साकार हो पाया।
दरअसल 23 अगस्त को अमिताभ बच्चन और गुजराती एक्टर यश सोनी की ‘फक्त पुरुषो माटे’ Fakt Purusho Maate फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशम में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
भावनगर के नंदकुवरबा कॉलेज और ज्ञानमंजरी विधापीठ कॉलेज में इस फिल्म का प्रमोशन था। जहां फिल्म के कलाकार यश सोनी, ईशा कंसारा, मित्रा गढ़वी मौजूद थे। वहां एक और कलाकार था जिसे देखकर लोग हैरान रह गए वह था गोहिल पिनाकिन जूनियर अमिताभ बच्चन साहब। और उन्होंने जो कॉस्टयूम पहना था वो भी वहीं था जो फिल्म में अमिताभ बच्चन साहब ने पहना था। उन्होंने देखकर दर्शक हैरान रह गए। सभी को लगा की ये अमिताभ बच्चन ही है।
और सबसे बड़ी बात तो यह थी कि यह कॉस्टयूम खुद अमिताभ बच्चन साहब ने ही भावनगर के गोहिल पिनाकिन जूनियर अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की है। यह तोहफा गोहिल के लिए किसी नामुमकिन सपने के सच होने जैसा था। इसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
आपको बता दें कि भावनगर के गोहिल पिनाकिन जूनियर अमिताभ बच्चन बिग बी Amitabh Bachchan के बहुत बड़ा फैन हैं। वे पिछले 14 सालों से बिग बी के लुक में लोगों के बीच फेमस हैं। इतना ही नहीं वो कौन बनेगा करोड़ पति जैसे बड़े शो में भी अमितभ बच्चन से मिल चुके हैं। और उनके इसी जुनून के चलते बच्चन साहब ने प्रसाद के रूप में प्रसाद के रूप में उन्हें ये परिधान भेजा।
More Stories
गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ पर भारतीय शौर्य की गूंज, अपाचे-राफेल की गर्जना और 5 हजार कलाकारों का अनूठा संगम
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
पद्म श्री से सम्मानित हुए प्रोफेसर रतन परिमु