भारतीय सिनेमा के शौकीनों के बीच गुजराती फिल्मों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं। कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं। इन्हीं सिनेमाओं में से एक है गुजराती सिनेमा जो लोगों के बीच इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषों माटे’ गुजराती सिनेमा में तहलका मचा रही है। यह फिल्म 23 अगस्त को पास के सिनेमा घरों में लग चुकी है। इस फिल्म के प्रीमियर में कई सेलिब्रिटीस ने शिर्कत की। इन्ही में से एक थे जूनियर अमिताभ बच्चन गोहिल पिनाकिन जो लोगों के बीच काफी फेमस हैं।
गोहिल पिनाकिन जूनियर, अमिताभ बच्चन अहमदाबाद के थालाटेज में PVR थिएटर में फिल्म ‘फक्त पुरुषो माटे’ Fakt Purusho Maate के प्रीमियर में एक सेलिब्रिटी थे।
ये भी पढ़ें – जब ‘Fakt Purusho Maate’ फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे जूनियर अमिताभ बच्चन
इस फिल्म में यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, बिग बी भी इस फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आए। इससे पहले वे 2022 में ‘फक्त महिलाओ माते’ में भी दिखाई दिए थे।
इस फिल्म को ‘फक्त महिलाओं माते’ बनाने वाले आनंद पंडित और वैशाल शाह ने ही बनाया हैं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी ने किया है।
More Stories
पद्म और वीरता पुरस्कारों का ऐलान , जानिए किन लोगों को मिला अवॉर्ड
76वां गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर परंपरा और प्रगति का संगम
गणतंत्र दिवस: हमारे लोकतंत्र की शक्ति और गौरव का उत्सव