राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे वाले बयान पर जितेंद्र आव्हाड ने सफाई देते हुए मांफी मांग ली है। NCP (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने शिर्डी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत कर बयान दिया है।
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता डॉ.जितेंद्र आव्हाण ने बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में ये विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सियासत गरमाने लगी थी। लेकिन, अब उन्होंने अपने बयान पर बढ़ते विवाद के बाद माफी मांग ली है।आव्हाड ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। वे चुनाव के लिए श्री राम को ला रहे हैं, लेकिन राम हमारे दिलों में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, जनभावनाओं को ध्यान में रखकर मैं खेद व्यक्त कर रहा हूं, यहीं हमें हमारे शरद पवार साहब ने सिखाया है!
आपको बता दें कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि भगवान राम शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी थे। राम 14 साल तक वनवास पर थे, फिर वे शाकाहारी कैसे हो सकते हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘राम हमारे हैं, बहुजनों के हैं। भगवान राम शिकार करके खाते थे। हम भी श्री राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम को आदर्श बताकर लोगों पर शाकाहारी खाना थोपा जा रहा है’।
NCP नेता ने बुधवार (3 जनवरी) को शिर्डी में पत्रकारों से बात करते हुए ये बयान दिया। वे शिर्डी में पार्टी के दो दिन के कार्यकर्ता शिविर में गए हुए थे। इस कार्यक्रम में पूरे महाराष्ट्र से शरद गुट के NCP कार्यकर्ता पहुंचे थे।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा