रिलायंस जियो अपना सबसे सस्ता डेटा प्लान लॉन्च करने के बाद 24 घंटे के अंदर ही पलट गया है। एक दिन पहले कंपनी 1 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 10MB डेटा मिल रहा है यानी 29 दिन की वैलिडिटी और 90MB डेटा कम हो गया है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans के तहत लिस्ट किया गया है।

More Stories
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!