अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की अंतरिक्ष की 11 मिनट की यात्रा सफल रही है। भारतीय समय के मुताबिक वे मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए थे। धरती पर लौटते ही बेजोस खुशी से उछल पड़े। बेजोस की एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का यह पहला ह्यूमन मिशन था। इसमें बेजोस के साथ 3 और यात्री गए थे।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में