गुजरात के अहमदाबाद में हर साल की तरह आज भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। अबकी बार कोरोना वायरस महामारी के कारण कर्फ्यू के बीच रथ यात्रा का आयोजन होगा। अक्सर हर साल रथ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में भक्त इकठ्ठे होते हैं।
अबकी बार रथ यात्रा के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। उन्होंने रथ यात्रा से पहले अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में आरती की।
साथ ही इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में हाथी को खाना खिलाया। इस दौरान हाथी ने अपनी सूंड से अमित शाह के सिर छूआ।
अधिकारियों के मुताबिक इस बार144वीं रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से कम समय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 12 घंटे के स्थान पर चार-पांच घंटे में यात्रा समाप्त हो जाएगी, हालांकि यह पहले की तरह 19 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव