02-08-2023
1 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं। अब ITR फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए घट गए हैं। इसके अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में 7,728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है।
ITR भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो चुकी है। किसी की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर ये 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे 1,000 रुपए लेट फीस भरनी होगी। वहीं ATF की कीमतें बढ़ने से इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।

More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!