02-08-2023
1 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं। अब ITR फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए घट गए हैं। इसके अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में 7,728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है।
ITR भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो चुकी है। किसी की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर ये 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे 1,000 रुपए लेट फीस भरनी होगी। वहीं ATF की कीमतें बढ़ने से इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।
More Stories
बॉलीवुड में नकली हिट का खेल: ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ के बुकिंग आंकड़ों पर उठे सवाल
जनगणना में देरी से 14 करोड़ लोग राशन से वंचित… सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला
पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को मिला सनसनीखेज धमकी भरा कॉल