02-08-2023
1 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं। अब ITR फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए घट गए हैं। इसके अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में 7,728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है।
ITR भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो चुकी है। किसी की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर ये 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे 1,000 रुपए लेट फीस भरनी होगी। वहीं ATF की कीमतें बढ़ने से इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।

More Stories
धुएं से शुरू हुआ, सादगी में खत्म हुआ एक युग ;पोप फ्रांसिस का निधन , जानिए पोप की अंतिम विदाई की पूरी प्रक्रिया
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल में ली आखिरी सांसें
इस देश को ‘भारत’ नाम किसने दिया? नामकरण की ऐतिहासिक यात्रा