गुजरात : लंबे समय के बाद आयकर विभाग ने गुजरात में कोई कार्रवाई की है। इनकमटैक्स को वडोदरा और अहमदाबाद में खुराना ग्रुप से जुड़े लोगों की कुछ जानकारी मिली है। जिस जानकारी में इनकमटैक्स को कुछ लेनदेन और बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है। इसलिए आयकर विभाग ने आज 27 जगहों पर छापेमारी कर तलाशी शुरू कर दी है।
अब यह बात भी सामने आ रही है कि आयकर विभाग को कुछ समय पहले कुछ वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली थी और उस दिशा में भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कंपनी के प्रबंधकों और उनके रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण विवरण और कागजात की जांच की जा रही है। ऑफिस और घर पर एक साथ छापा मारा गया।
वडोदरा के खुराना ग्रुप के अशोक खुराना समेत पार्टनर के यहां भी इनकम टैक्स ने जांच की है। अहमदाबाद में माधव कंस्ट्रक्शन के सुधीर खुराना, विक्रम खुराना और आशीष खुराना की भी वहां इनकम टैक्स तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तलाशी के बाद अहम दस्तावेज और लेनदेन की जानकारी सामने आने की संभावना है। साथ ही यह भी पता चल रहा है कि इनकम टैक्स आने वाले समय में घर और ऑफिस पर छापेमारी के साथ-साथ बैंक लॉकर और अन्य जगहों पर भी जांच करेगा।
वडोदरा के सुभानपुरा स्थित माधव ग्रुप के केंद्रीय कार्यालय में जांच की गई है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और सोलर पैनल का कारोबार करती है। बहुत सारे बेनामी लेनदेन होने की संभावना है। आईटी अधिकारी सुबह से ही तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल